Prayagraj News: महाकुंभ में दो गाड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

प्रयागराज: महाकुंभ मेले के दौरान सेक्टर-2 के पास दो गाड़ियों में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर खड़ी दो गाड़ियां—एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार—अचानक आग की चपेट में आ गईं। आग लगने के कारण यातायात रोक दिया गया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।

यह भी पढ़े - Fatehpur News: स्कूल के रसोईघर में भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकल ने पाया काबू

अग्निशमन अधिकारी का बयान

फायर ब्रिगेड के अधिकारी विशाल यादव ने बताया, "हमारे पास कॉल आई कि एक गाड़ी में आग लग गई है। पास खड़ी दूसरी गाड़ी भी आग की चपेट में आकर आधी जल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह है कि सभी लोग सुरक्षित हैं।"

स्थिति नियंत्रण में

फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मामला मेले के क्षेत्र में हुआ, जहां सुरक्षा और सतर्कता पहले से बढ़ाई गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.