Prayagraj News: डीजीपी प्रशांत कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, मां गंगा की पूजा-अर्चना की

महाकुंभनगर। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बुधवार को आस्था और आध्यात्मिकता से भरपूर संगम तट पर डुबकी लगाई। उन्होंने पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अंत: सलिला सरस्वती के पावन संगम में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की।

संगम में डुबकी लगाने और पूजा के बाद डीजीपी ने महाकुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण किया और जल पुलिस, डूबने से बचाव के इंतजाम और आग से बचाव संबंधी उपायों पर विशेष जोर दिया।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "जीवनदायिनी मां गंगा की कृपा से सभी श्रद्धालुओं की साधना सुगमता और सुरक्षा के साथ संपन्न हो। उनकी आध्यात्मिक अपेक्षाओं की पूर्णता हो, यही हमारी प्रार्थना है। मां गंगा का आशीर्वाद समस्त सृष्टि पर बना रहे और सभी के मनोरथ पूरे हों।"

उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया, ताकि महाकुंभ 2025 का आयोजन सुगम और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.