Prayagraj News: प्रयागराज में दलित युवक की हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश, अखिलेश और मायावती ने जताई नाराज़गी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र स्थित इटौरा गांव में दलित युवक की निर्मम हत्या और फिर उसके शव को जलाने की कोशिश ने सनसनी फैला दी है। यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार रात सामने आई, जब मृतक की अधजली लाश असौता गांव के एक बाग में पाई गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय देवी शंकर के रूप में हुई है, जो गांव के ही एक व्यक्ति के घर काम करने गया था और उसके बाद से लापता था।

पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव के अनुसार, हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है, और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। करछना के एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि देवी शंकर के पिता की शिकायत पर दिलीप सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े - तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 10 गंभीर घायल

घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रयागराज में एक प्रभुत्ववादी द्वारा दलित युवक को जिंदा जलाकर मारने की यह घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के हौसले सत्ता के संरक्षण में बढ़े हैं। बाबासाहेब आंबेडकर जयंती से ठीक पहले हुई यह वारदात बीमार सोच और सत्ता के घमंड को उजागर करती है।” उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या सरकार ऐसे अपराधियों पर बुलडोज़र चलाने का साहस दिखाएगी?

वहीं, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इस घटना को ‘अत्यंत दुखद और चिंताजनक’ बताते हुए कहा, “प्रयागराज के करछना में सामंती तत्वों द्वारा दलित की नृशंस हत्या से साफ है कि प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। सरकार को चाहिए कि वह सख्त कार्रवाई करके कानून का राज स्थापित करे।”

यह दर्दनाक घटना प्रदेश में दलितों की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.