Prayagraj News: प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसा: बस-बोलेरो की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

प्रयागराज: प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर मेजा क्षेत्र के मनु का पूरा गांव के पास शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। यह सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे। वहीं, मध्य प्रदेश की एक बस संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं को लेकर मीरजापुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।

भीषण टक्कर से बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु बोलेरो में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे थे। रात करीब 2 बजे जब उनकी गाड़ी मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही बस से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Moradabad News: भाजपा पार्षद अजय तोमर ने रिटायर्ड फौजी के बेटे को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बचाव कार्य किया, आधार कार्ड से हुई पहचान

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन तब तक सभी सवार दम तोड़ चुके थे। हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बचाव दल को बैग में मिले आधार कार्ड के जरिए मृतकों की पहचान करने में मदद मिली। अब तक ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं (निवासी जमनीपाली, कोरबा, छत्तीसगढ़) की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य मृतकों की शिनाख्त जारी है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, राहत कार्य में तेजी के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.