प्रयागराज: बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी...सौंपा ज्ञापन 

प्रयागराज: अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शनिवार को कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से बिजली विभाग ने झूंसी, नैनी, फाफामऊ के घनी आबादी वाले इलाकों में अघोषित कटौती की है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा कि पुराने शहर के मोहम्मद अली पार्क, रामबाग, करैला बाग, कल्याणी देवी, करेली, ट्रांसपोर्ट नगर के उप खंड से क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों का बुरा हाल है। इससे व्यापारियों का कामकाज सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती से पीने के पानी की किल्लत है। 

यह भी पढ़े - Raebareli News : डिवाइडर तोड़ कंटेनर ने भाई-बहन को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही कटौती बंद नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान संजय तिवारी, रईस अहमद, मनोज पासी, राकेश पटेल, एहतेशाम अहमद, शजादुल हक, रजनीश विश्रामदास, सुनील यादव, रोहित कुशवाहा, राजेश्वरी पटेल, धीरज विश्वकर्मा, नफीश अहमद, नरेंद्र आदिवासी, मुन्ना पेंटर, शीश अहमद, नन्दलाल पासी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.