- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- Pratapgarh Murder News: सपा बूथ प्रभारी की सरेराह गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
Pratapgarh Murder News: सपा बूथ प्रभारी की सरेराह गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र के हैंसी परजी चौराहे पर गुरुवार शाम समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी मोहम्मद शमीम (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन शमीम को बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
किराने की दुकान पर खड़े थे शमीम
परिवार में मातम, इलाके में तनाव
मृतक के परिवार में पत्नी अदरून निशा, मां नूरजहां और उनके बच्चे घटना के बाद से बदहवास हैं। शमीम पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके बड़े भाई सम्मा दुबई में रहते हैं, जबकि बाकी भाई भी बाहर हैं। हत्या के बाद चौराहे पर मौजूद सभी दुकानें बंद हो गईं और इलाके में सन्नाटा पसर गया।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले गए
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार, एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और घटनास्थल से 315 बोर के दो खोखे, एक जिंदा कारतूस और पिस्टल का खोखा बरामद किया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।
रंजिश और चकबंदी विवाद की आशंका
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और चकबंदी के दौरान हुए विवाद की चर्चा है। शमीम करीब 20 साल पहले जुबैर खान की हत्या के आरोप में जेल गए थे और हाल ही में छह-सात महीने पहले रिहा हुए थे।
चौराहे पर पहले भी हुई है हत्या
हैंसी परजी चौराहे पर यह पहली हत्या नहीं है। जून 2023 में भी इसी जगह पर मिश्रपुर मुर्तिहा निवासी रोशन खान की दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आए दिन होने वाली वारदातों से इलाके के दुकानदार डरे हुए हैं।