Pratapgarh Murder News: सपा बूथ प्रभारी की सरेराह गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र के हैंसी परजी चौराहे पर गुरुवार शाम समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी मोहम्मद शमीम (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन शमीम को बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

किराने की दुकान पर खड़े थे शमीम

शिवरा गांव निवासी मोहम्मद शमीम खेती-बाड़ी करते थे और सपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। गुरुवार शाम रोजाना की तरह वह हैंसी परजी चौराहे पर गए थे। एक किराने की दुकान पर खड़े होकर सामान खरीद रहे थे, तभी अपाचे बाइक से दो नकाबपोश बदमाश आए। एक बदमाश बाइक पर रहा, जबकि दूसरे ने उतरकर शमीम के सिर पर गोली मार दी। शमीम वहीं गिर पड़े और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - UP Police Constable Recruitment: दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण शुरू, जानें पूरी जानकारी

परिवार में मातम, इलाके में तनाव

मृतक के परिवार में पत्नी अदरून निशा, मां नूरजहां और उनके बच्चे घटना के बाद से बदहवास हैं। शमीम पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके बड़े भाई सम्मा दुबई में रहते हैं, जबकि बाकी भाई भी बाहर हैं। हत्या के बाद चौराहे पर मौजूद सभी दुकानें बंद हो गईं और इलाके में सन्नाटा पसर गया।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले गए

घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार, एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और घटनास्थल से 315 बोर के दो खोखे, एक जिंदा कारतूस और पिस्टल का खोखा बरामद किया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।

रंजिश और चकबंदी विवाद की आशंका

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और चकबंदी के दौरान हुए विवाद की चर्चा है। शमीम करीब 20 साल पहले जुबैर खान की हत्या के आरोप में जेल गए थे और हाल ही में छह-सात महीने पहले रिहा हुए थे।

चौराहे पर पहले भी हुई है हत्या

हैंसी परजी चौराहे पर यह पहली हत्या नहीं है। जून 2023 में भी इसी जगह पर मिश्रपुर मुर्तिहा निवासी रोशन खान की दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आए दिन होने वाली वारदातों से इलाके के दुकानदार डरे हुए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.