पीलीभीत: तीन खालिस्तानी आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए, पुलिस पर की थी 29 राउंड फायरिंग

पीलीभीत: पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद पीलीभीत के पूरनपुर में छिपे तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को 23 दिसंबर की सुबह पीलीभीत और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में आतंकियों ने 29 राउंड फायरिंग की, जबकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 15 राउंड गोलियां चलाईं।

कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन

18 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के थाना करानौल क्षेत्र की पुलिस चौकी बख्शीवाल पर हैंडग्रेनेड हमला हुआ था। इस घटना को अंजाम देने वाले तीन खालिस्तानी आतंकवादी- गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23), और जसनप्रीत सिंह (18)- पूरनपुर में आकर छिप गए थे। पंजाब पुलिस ने इनका लगातार पीछा किया और 23 दिसंबर की सुबह 4:35 बजे कलानौर थाने की पुलिस ने तीनों आतंकियों के पूरनपुर में होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़े - बलिया: लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला, महिला समेत तीन घायल

इसके बाद पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने मिलकर आतंकियों की घेराबंदी शुरू कर दी। खमरिया तिराहे पर तैनात पुलिस बल ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों की सूचना दी, जिसके बाद ऑपरेशन तेज कर दिया गया।

मुठभेड़ का घटनाक्रम

जब आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ पाया, तो उन्होंने पुलिस पर 29 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। एसपी अविनाश पांडे ने खुद मौके पर पहुंचकर टीम का नेतृत्व किया।

पुलिस की फायरिंग

  • एसपी अविनाश पांडे: 2 राउंड
  • पंजाब पुलिस: 4 राउंड
  • कोतवाल नरेश त्यागी: 1 राउंड
  • इंस्पेक्टर अशोकपाल: 2 राउंड
  • सिपाही सुमित राठी: 1 राउंड

पुलिस की कुल 15 राउंड फायरिंग में तीनों आतंकवादी घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आतंकियों की फायरिंग का असर

आतंकियों ने 7.62 बोर की 13 गोलियां, 0.9 एमएम की 9 गोलियां, और 09 एमएम की 7 गोलियां चलाईं। इनमें से कुछ गोलियां इंस्पेक्टर अशोकपाल और नरेश त्यागी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगीं, जबकि एक गोली पूरनपुर पुलिस की गाड़ी के शीशे पर लगी।

इस सफल ऑपरेशन में तीनों खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान उनका मुख्य लक्ष्य आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.