पीलीभीत: तमंचे की नोक पर धमकाया... प्रापर्टी डीलिंग करनी है तो रंगदारी देनी होगी, वरना मार देंगे

बीसलपुर। प्रापर्टी डीलर से रंगदारी वसूलने गए असलहों से लैस चार लोगों ने महिला और उसकी पुत्री से गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर के मोहल्ला दुबे की रहने वाली सरला देवी पत्नी देवेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मोहल्ले का रुपेश जोशी अपराधी किस्म का है। उस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। शनिवार रात करीब नौ बजे वह तमंचा लेकर अपने भांजे व दो अन्य साथियों को लेकर उनके घर के बाहर आया। पीड़िता व उसकी पुत्री बाहर गई तो आरोपी ने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले उनके पुत्र शिवम को बाहर भेजने को कहा। कहा कि अगर तेरे बेटे को काम करना है तो उसे रंगदारी देनी होगी। परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। इसका विरोध करने पर मां-बेटी से गाली गलौज की गई। घटना मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिवार को जान का खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करा रहे हैं।

यह भी पढ़े - Fatehpur News: किन्नरों के दो गुटों में झड़प, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, थाने में हंगामा

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.