पीलीभीत: जिसके साथ धान बेचने आए उसी ने लूट लिए 40 हजार, पुलिस मांग रही साक्ष्य...कार्रवाई टाली

पीलीभीत/बिलसंडा: धान बिक्री कर लौट रहे ग्रामीण से उसके साथी ने रास्ते में मारपीट की और 40 हजार रुपये छीन लिए। पुलिस शिकायत मिलने पर जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के गांव पिपरगहना निवासी रामदीन जाटव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार को गांव के एक व्यक्ति संग ट्रैक्टर ट्राली से धान बेचने नगर में आया था। धान की बिक्री करने के बाद रुपए लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से ही वापस लौट रहा था। गांव हेमपुर एवं जादौपुर के बीच पहुंचते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई।

यह भी पढ़े - Bareilly News: बरेली में दिनदहाड़े गोलियों की बौछार, चाचा-भतीजे की हत्या से सनसनी

ट्रैक्टर भूरे सिंह चला रहा था। ग्रामीण का यह भी कहना है कि हादसे के बाद जब वह पैदल घर के लिए जाने लगा, तो साथ आए व्यक्ति ने रोक लिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की।  विरोध करने पर मारपीट की गई।

इतना ही नहीं उसकी जेब में रखे करीब 40 हजार रुपए भी आरोपी ने जबरन छीन लिए। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.