Pilibhit News: विवाहिता की गुहार - "साहब, पति का पासपोर्ट जब्त करा लो, वरना विदेश भाग जाएगा!"

पीलीभीत। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया। मायके में भी उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित किया गया। विवाहिता ने पति पर विदेश भागने की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस से पासपोर्ट जब्त करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुनगढ़ी थाने में दी गई शिकायत में चिड़ियादाह गांव निवासी राखी शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 8 मई 2021 को उधमसिंहनगर, उत्तराखंड के राजा कॉलोनी निवासी रवि शर्मा से हुई थी। शादी में दिया गया दहेज ससुराल वालों को संतोषजनक नहीं लगा। पति रवि शर्मा, सास गोमती देवी, ससुर दर्शनचंद्र, जेठ मनोज, और देवर आनंद कार और पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करते थे।

यह भी पढ़े - Vitamin B दवाएं जांच में फेल: मेडिकल कॉरपोरेशन ने सप्लाई रोकी, कंपनी पर जुर्माना

राखी ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी की धमकी देता है और अब विदेश भागने की योजना बना रहा है। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उसका पासपोर्ट जब्त किया जाए।

मायके में भी हमला

राखी ने बताया कि 11 जुलाई 2024 को ससुराल में दहेज की मांग को लेकर फिर से मारपीट की गई। उसे बंधक बनाकर खाना-पीना बंद कर दिया गया और मोबाइल छीन लिया गया। चार दिन बाद किसी तरह उसे छोड़ा गया, जिसके बाद वह मायके लौट आई।

25 सितंबर को मायके में पंचायत बुलाई गई, जहां आरोपियों ने राखी के मायके वालों से मारपीट की।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और उसके परिवार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राखी ने अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.