- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- Pilibhit News: विवाहिता की गुहार - "साहब, पति का पासपोर्ट जब्त करा लो, वरना विदेश भाग जाएगा!"
Pilibhit News: विवाहिता की गुहार - "साहब, पति का पासपोर्ट जब्त करा लो, वरना विदेश भाग जाएगा!"
पीलीभीत। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया। मायके में भी उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित किया गया। विवाहिता ने पति पर विदेश भागने की साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस से पासपोर्ट जब्त करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राखी ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी की धमकी देता है और अब विदेश भागने की योजना बना रहा है। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उसका पासपोर्ट जब्त किया जाए।
मायके में भी हमला
राखी ने बताया कि 11 जुलाई 2024 को ससुराल में दहेज की मांग को लेकर फिर से मारपीट की गई। उसे बंधक बनाकर खाना-पीना बंद कर दिया गया और मोबाइल छीन लिया गया। चार दिन बाद किसी तरह उसे छोड़ा गया, जिसके बाद वह मायके लौट आई।
25 सितंबर को मायके में पंचायत बुलाई गई, जहां आरोपियों ने राखी के मायके वालों से मारपीट की।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और उसके परिवार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राखी ने अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है।