- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- नोएडा
- Noida News: इलाज के दौरान एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न, अस्पताल स्टाफ पर शक
Noida News: इलाज के दौरान एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न, अस्पताल स्टाफ पर शक

नोएडा। गुरुग्राम सदर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और वर्तमान में गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी। वह सेक्टर-15 स्थित एक होटल में ठहरी हुई थीं और दरबारीपुर के पास उनकी एक महीने की ट्रेनिंग चल रही थी।
स्वीमिंग पूल में डूबने के बाद बिगड़ी तबीयत
पति को सुनाई आपबीती, पुलिस में दर्ज हुई एफआईआर
स्वस्थ होने के बाद पीड़िता ने जब अपने घर लौटकर पति को पूरी घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने 14 अप्रैल को डायल 112 के जरिए पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद गुरुग्राम सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
लीगल एडवाइजर की मौजूदगी में दर्ज हुआ बयान
पीड़िता ने सोमवार को लीगल एडवाइजर की उपस्थिति में पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान जब वह बेहोश थीं और वेंटिलेटर पर थीं, उसी दौरान अस्पताल के किसी स्टाफ ने उनके साथ अनुचित हरकत की। उनके आसपास उस वक्त दो नर्सें भी मौजूद थीं। होश में आने के बाद जब उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है, तो उन्होंने पति से इसकी बात साझा की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान के आधार पर अस्पताल के संबंधित स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।