चलती SUV की छत पर डांस करना पड़ा महंगा, नोएडा पुलिस ने काटा 38,500 रुपये का चालान

Noida News: नोएडा में चलती SUV की छत पर डांस करना एक युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए युवक और वाहन मालिक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 38,500 रुपये का चालान काटा है। यह घटना नोएडा के सेक्टर-33 स्थित एलिवेटेड रोड की बताई जा रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक थार गाड़ी की छत पर तेज संगीत के साथ डांस कर रहा है, जिससे पीछे चल रहे वाहनों को अपनी गति धीमी करनी पड़ी। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई और पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: नीलगाय की टक्कर से व्यापारी की मौत, शहर में शोक की लहर

पुलिस उपायुक्त (यातायात) लखन सिंह यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए SUV की पहचान की गई और संबंधित युवक तथा वाहन मालिक पर 38,500 रुपये का चालान जारी किया गया। हालांकि, यह वीडियो किस तारीख का है, इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.