मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

मुजफ्फरनगर। जिले के बरला-बसेड़ा मार्ग पर मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी।

मृतकों में दो मासूम भी शामिल

हादसे में मेरठ जिले की निवासी खुशनुमा (35), सानिया (15), तैयबा (3) और मिरहा (2) की मौत हो गई। ये सभी कार में सवार थे। दुर्घटना में घायल तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: औघड़ बाबा मेले में गहना चोरी, दो महिलाएं पकड़ी गईं

ईद पर रिश्तेदारों से मिलने जा रहा था परिवार

अधिकारियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब जुनेद का परिवार ईद के मौके पर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए कमालपुर (मेरठ) से सहारनपुर के गोपाली गांव जा रहा था। इसी दौरान बरला-बसेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.