"मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं..." कहकर युवक ने सुसाइड किया

मुरादाबाद: जल निगम में संविदा पर तैनात अंकित तिवारी (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपनी बहन को फोन कर अपनी परेशानी जाहिर की। घटना के समय उसकी मां ऑफिस में थीं। जब तक परिवार और दोस्त मदद के लिए पहुंचे, तब तक अंकित अपनी जान दे चुका था।

आखिरी फोन कॉल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकित ने कश्मीर में रहने वाली अपनी बहन शिल्पी को फोन कर कहा, "बहन, मैं बहुत परेशान हूं... मरने जा रहा हूं।" इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। घबराई शिल्पी ने तुरंत अपनी मां ज्ञानलक्ष्मी को कॉल किया और अंकित के दोस्त सचिन चौधरी से घर जाकर देखने को कहा।

यह भी पढ़े - Ballia News: पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार बालिका की मौत, फुफेरा भाई गंभीर

घर का दृश्य

सचिन जब घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। इस बीच अंकित की मां भी पहुंच गईं। पड़ोस के मजदूरों की मदद से खिड़की से झांक कर देखा गया तो अंकित दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम को मौके से एक सुसाइड नोट मिला।

सुसाइड नोट का खुलासा

अंकित ने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं जो कर रहा हूं, अपने मन से कर रहा हूं। इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। मेरे जाने के बाद मेरी मां को मेरे सारे पैसे दे दिए जाएं। भैया, मम्मी का हमेशा ख्याल रखना। अगर मेरा अंतिम संस्कार हो, तो अयोध्या में करना, क्योंकि मैं वहीं रहना चाहता हूं। अगला जन्म मिले तो मेरी मां ही मेरी मां बनें।"

अंकित ने समाज और कानून के रखवालों से अपील करते हुए लिखा, "हर लड़का गलत नहीं होता, लड़कों को भी समझा जाए।" अंत में उसने लिखा, "मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं।"

संभावित कारण

पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।

परिवार और पड़ोस में शोक

अंकित की इस घटना से परिवार और आस-पड़ोस में शोक का माहौल है। मां और बहन को सांत्वना देने के लिए रिश्तेदार और पड़ोसी घर पर पहुंच रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.