मुरादाबाद : पत्नी के रंग-रूप से नाखुश पति करता है मारपीट, ससुर ने की छेड़छाड़

मुरादाबाद। पत्नी के रंग-रूप से नाखुश पति उसके साथ मारपीट कर करने लगा। शादी के छह माह बाद ही पति व ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। इस बीच ससुर ने पीड़िता से छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहित ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि उसकी शादी बीती 15 फरवरी 2024 को हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी वाले दिन से ही पति उसके रंग-रूप से खुश नहीं था और कहता था कि मैंने अपने माता-पिता के कहने पर तुझसे शादी की है। इतना ही नहीं शादी की शुरूआत से ही पति उसके साथ मारपीट करने लगा।

यह भी पढ़े - Amethi News: खंड शिक्षा अधिकारी पूजा सिंह सड़क हादसे में घायल, ट्रैक्टर चालक फरार

पीड़िता का आरोप है कि बीती 11 अगस्त 2024 को पति, ससुर, सास, नंद ने उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की नियत से पति ने धार-धार हतियार से वार किया और नंद ने गला दबा दिया। इस बीच ससुर ने पीड़िता के कपड़े फाड़कर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.