- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टीम लीडर ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टीम लीडर ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एक युवती ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टीम लीडर सज्जाद अली खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और दो लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने सज्जाद अली खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कैसे हुई शुरुआत
आरोप है कि सज्जाद ने पीड़िता को झांसा देकर समय-समय पर घुमाने ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने शादी का वादा किया। इस दौरान आरोपी ने दिल्ली के वसंत कुंज में एक फ्लैट खरीदने की बात कहकर उससे दो लाख रुपये लिए, जो अब तक वापस नहीं किए।
शादी और धोखाधड़ी का खुलासा
24 नवंबर को सज्जाद ने रजामंदी से निकाह किया। निकाह में सज्जाद की मां, भाई, बहन और उसके दो बच्चे भी शामिल हुए। निकाह के बाद पीड़िता उसके साथ रहने लगी। कुछ समय बाद पीड़िता को शक हुआ, क्योंकि सज्जाद छुप-छुप कर फोन पर बात करता था। जांच करने पर पता चला कि सज्जाद पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी रुखसार व दो बच्चे बिहार में रहते हैं।
प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी
पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद सज्जाद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। एक दिन उसने पीड़िता पर चाकू से हमला भी किया। किसी तरह वह अपनी जान बचा पाई। आरोपी ने उसे गर्भवती करने की बात कहकर डराया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सज्जाद अली खान के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।