- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी दो बदमाश घायल, सर्राफ पर फायरिंग का मामला
Moradabad News: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी दो बदमाश घायल, सर्राफ पर फायरिंग का मामला

मुरादाबाद। मंगलवार देर रात कटघर रामगंगा पुल के अटल घाट पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश, रचित शर्मा और सौरभ शर्मा, गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मुठभेड़ के बाद अफसरों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सर्राफा व्यापारी पर की थी फायरिंग
मुठभेड़ में घायल बदमाशों ने सोमवार रात मुगलपुरा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी विशाल रस्तोगी पर मामूली विवाद के बाद फायरिंग की थी। गनीमत रही कि व्यापारी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि सौरभ, जो मुगलपुरा का निवासी है, पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वहीं रचित कटघर के पीतल बस्ती का रहने वाला है। दोनों बदमाशों पर अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
फायरिंग के दौरान पुलिस ने घेरा
मंगलवार रात रचित और सौरभ बिना नंबर की बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे। मुगलपुरा थाना प्रभारी कुलदीप तोमर ने उनका पीछा किया। पीछा करते हुए वे रामगंगा पुल तक पहुंचे, जहां कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार फोर्स के साथ मौजूद थे। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।
पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए इनामी बदमाश
इस मुठभेड़ में पुलिस की तत्परता और सतर्कता ने एक बड़ी घटना को टालने में मदद की। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी से शहर में हालिया आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।