- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News: महिला की संदिग्ध मौत पर हंगामा, हत्या का आरोप
Moradabad News: महिला की संदिग्ध मौत पर हंगामा, हत्या का आरोप
ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अधिवक्ता राजकुमार यादव की पत्नी पूनम यादव (36 वर्ष) की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिवक्ता ने पत्नी को गुरुवार रात अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को महिला के गले पर चोट के निशान मिले, जिसके चलते उन्होंने इसे हत्या का मामला मानते हुए मृतका के मायके वालों को सूचना दी। देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति-पत्नी के बीच विवाद की पृष्ठभूमि
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गुरुवार रात पूनम यादव ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, लेकिन पति को शक हुआ तो दरवाजा तोड़कर उन्होंने पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया
पुलिस ने संदेह के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जब मृतका के पति पोस्टमार्टम के दौरान नहीं पहुंचे, तो मायके वालों का शक और गहरा हो गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतका के परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और अधिवक्ता राजकुमार यादव पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे।
हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 'हैंगिंग' (फांसी लगाना) को मृत्यु का कारण बताते हुए हत्या की आशंका को खारिज कर दिया। लेकिन मृतका के मायके वाले और रिश्तेदार इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कोतवाली में हंगामा कर दिया।
बेटी और बेटे ने मां का शव मांगा
इस दौरान मृतका के बच्चे तनु और तनव्य अपने दादा-दादी के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हत्या के आरोपों को निराधार बताते हुए कोतवाली प्रभारी से अपनी मां का शव सौंपने की मांग की। इस पर उनका मामा सुधीर यादव और अन्य रिश्तेदारों से तीखी नोकझोंक हो गई। अंततः पुलिस ने शव मृतका की बेटी और बेटे को सौंप दिया।