Moradabad News : उधार के पैसे न देने पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार, पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात में रेलवे के खंडहर नुमा आवास परिसर में हुई हत्या मामले में आरोपी साजिद उर्फ लंबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने मृतक गोविंद पुत्र हरिशंकर का शव बरामद किया था।

Moradabad : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात में रेलवे के खंडहर नुमा आवास परिसर में हुई हत्या मामले में आरोपी साजिद उर्फ लंबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने मृतक गोविंद पुत्र हरिशंकर का शव बरामद किया था। यह बिलारी थाना क्षेत्र के टांडा अमरपुर का रहने वाला था। इस संबंध में मृतक की पत्नी गुलिस्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त साजिद उर्फ लंबू पुत्र मुस्तकीम थाना कटघर क्षेत्र में डबल फाटक हड्डी मिल के पास का रहने वाला है।

घटना में प्रयुक्त आलकत्ल सीमेंट व ईंट बरामद 

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सीमेंट व ईंट को बरामद किया गया है। मौके पर अभियुक्त का मफलर भी मिला है। अभियुक्त साजिद उर्फ लंबू ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वह काफी दिनों से रेलवे स्टेशन और उसके आसपास गुटखा-बीड़ी, सिगरेट के साथ चोरी-छिपे नशे का सलोचन बेचता था। वह खुद भी शराब व सलोचन आदि का नशा करने का आदी हो गया था। जबकि गोविंद काफी दिनों से यहीं रेलवे स्टेशन पर पानी का बोतल बेचता था, और उससे नशा करने के लिए सलोचन व गुटके लेता था। इस तरह अभियुक्त और मृतक गोविंद, दोनों की आपस में अच्छी जान-पहचान थी। 

यह भी पढ़े - Ballia News: IGRS रैंकिंग में बलिया के सभी थानों ने प्रदेश में किया शीर्ष स्थान हासिल

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार 

अभियुक्त ने बताया कि गोविंद से जान-पहचान के कारण ही वह उसे उधार सामान दे देता था। आरोपी साजिद ने पुलिस को बताया है कि गोविंद पर उसके नशे के सामान के काफी रुपये उधार हो गए थे। वह बहुत दिनों से गोविंद से अपने उधारी के पैसे मांग रहा था लेकिन, गोविंद टालता रहा। इसके बाद पैसे उधार होने की वजह से वह दूसरी जगह से नशे का सामान लेने लगा था। पैसे नहीं देने पर उसने गोविंद को सबक सिखाने की ठान ली थी। एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया है कि एक फरवरी की रात करीब 9-10 बजे की बात होगी, वह रेलवे के खंडहर में था। उसी दौरान गोविंद भी घूमता हुआ उधर आया और अभियुक्त ने गोविंद से अपने उधारी के रुपये मांगे तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया। रात का समय था। अभियुक्त ने गोविंद को अकेला पाकर वहीं खंडहर में पड़ी ईंट-सीमेंट की रोड़ी का टुकडा उठाकर उसके सिर, चेहरे व शरीर पर कई वार किए थे। जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया। जल्दबाजी में अभियुक्त साजिद उर्फ लंबू का ऊनी मफलर वहीं छूट गया था।

2021 में भी अभियुक्त जा चुका है जेल

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त साजिद उर्फ लंबू के खिलाफ साल 2021 में भी मारपीट व अन्य मामलों में मामला दर्ज हुआ था। यह एफआईआर कटघर थाने में दर्ज हुई थी। इस प्रकरण में भी वह जेल में रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Etawah News: बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल Etawah News: बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचल दिया। इस हादसे...
Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर
Chandauli News: चंदौली में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, दर्जनभर घायल
Prayagraj News: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान
Sultanpur News: हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.