- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News: मामूली कहासुनी में 11वीं के छात्र पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में भर्ती
Moradabad News: मामूली कहासुनी में 11वीं के छात्र पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में भर्ती
मुरादाबाद। मामूली कहासुनी के चलते 11वीं कक्षा के छात्र पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर चाकू मारकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
कपड़े खरीदने गया था छात्र
पुलिस ने दी मदद
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। यश के परिजनों ने बताया कि वह संजय मनु बडेरा में 11वीं का छात्र है। वह घर से कपड़े खरीदने गया था, लेकिन वहां उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया गया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार रात को झगड़ा हुआ था। घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।