- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मिर्जापुर
- मकान पर अवैध कब्जे से परेशान SSB जवान, आत्महत्या की दी चेतावनी
मकान पर अवैध कब्जे से परेशान SSB जवान, आत्महत्या की दी चेतावनी

मिर्जापुर: “मेरा घर खाली करा दीजिए साहब… वरना आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।”
हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव निवासी रयूफ अंसारी, जो SSB में कांस्टेबल पद पर तैनात हैं, ने कई वर्षों पहले देवरी बाजार में दो बिस्वा भूमि खरीदकर एक मकान बनवाया था। लेकिन जब वह ड्यूटी पर लौटे, तो गांव के संतोष कुमार ने उनके घर पर कब्जा कर लिया।
प्रशासन से गुहार, लेकिन नहीं मिली राहत
रयूफ ने कई बार हलिया थाना, क्षेत्राधिकारी लालगंज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की अपील की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हर छुट्टी के दौरान वह अधिकारियों के चक्कर काटते रहे, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला।
SSB जवान का आरोप है कि जब भी वह मकान खाली करने की बात करते, तो उन्हें SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती है। उन्होंने बताया कि उनके उच्चाधिकारियों ने भी स्थानीय पुलिस से पत्राचार कर न्याय दिलाने की अपील की थी, लेकिन पुलिस ने मामले के कोर्ट में होने का हवाला देकर कार्रवाई से हाथ खींच लिए।
देश की सेवा में घायल, लेकिन अपने ही घर के लिए भटकने को मजबूर
अपनी पीड़ा साझा करते हुए जवान रयूफ अंसारी भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि सीमा पर देश की रक्षा करते हुए वह हैंडग्रेनेड के हमले में घायल हो चुके हैं, लेकिन अपने ही गांव में अपने हक के मकान को कब्जामुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जवान ने घर खाली कराने की आखिरी गुहार लगाई। अधिकारियों से न मिलने की स्थिति में, पुलिस ने उनका प्रार्थना पत्र स्वीकार कर जांच का आश्वासन दिया है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या देश की रक्षा करने वाला जवान अपने ही घर के लिए यूं दर-दर की ठोकरें खाता रहेगा, या उसे न्याय मिलेगा?