Navratri 2025 : विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की कमान एटीएस के हाथ, ड्रोन और CCTV से चौकसी

Mirzapur News। विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में चैत्र नवरात्रि मेला रविवार भोर से शुरू हो रहा है। नौ दिवसीय इस मेले में इस बार सुरक्षा की कमान एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) को सौंपी गई है। ATS की टीम ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी नेटवर्क के जरिए मेले पर 24 घंटे नजर रखेगी। सुरक्षा व्यवस्था में इस बार अर्धसैनिक बल, तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी, जल पुलिस, घुड़सवार दस्ता, होमगार्ड, पीआरडी और फायर ब्रिगेड के जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वाड और जल पुलिस के विशेष दस्ते भी सक्रिय रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। इस बार मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में चरण स्पर्श पर प्रतिबंध लागू रहेगा, जो वीआईपी सहित सभी पर समान रूप से लागू होगा। इसके अलावा, पंडों, नाइयों और सफाईकर्मियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है। दुकानदारों और वाहन स्टैंड संचालकों को रेट लिस्ट सार्वजनिक करने का निर्देश भी दिया गया है।

यह भी पढ़े - Balrampur News: मरा समझकर नदी किनारे फेंकी गई युवती, पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

मेला क्षेत्र को 10 जोन और 21 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। नगर मजिस्ट्रेट वीके उपाध्याय को मेला अधिकारी और एडीएम एसपी शुक्ल को सुपर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि इस बार मेला सुरक्षा में पहली बार ATS की टीम सक्रिय भूमिका में रहेगी। इसके साथ ही सिविल पुलिस, खुफिया एजेंसी, जल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीमें भी लगातार निगरानी रखेंगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और डीआईजी आरपी सिंह ने शुक्रवार को मेले की तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सभी सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने, साफ-सुथरी वर्दी में ड्यूटी करने और अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.