Mirzapur News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर: चुनार क्षेत्र में युवक विकास मौर्या की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, कपड़े और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

मामला दर्ज

10 जनवरी को बाबूलाल मौर्या ने अपने बेटे विकास मौर्या की हत्या और शव छिपाने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी थी। इसके आधार पर थाना चुनार में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

यह भी पढ़े - बलिया: 36 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, 100 से अधिक सहायक उपकरण वितरित

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस और थाना चुनार की टीम ने मामले से जुड़े सुराग जुटाए। मुखबिर की सूचना पर दुगार्जी मोड़ के पास से आरोपी प्रदीप चौहान को गिरफ्तार किया गया।

हत्या का कारण

पूछताछ के दौरान आरोपी प्रदीप चौहान ने बताया कि उसे विकास मौर्या और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते उसने हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।

प्रभारी निरीक्षक चुनार रविंद्र भूषण ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.