- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मिर्जापुर
- Mirzapur News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Mirzapur News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मीरजापुर: चुनार क्षेत्र में युवक विकास मौर्या की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, कपड़े और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
मामला दर्ज
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस और थाना चुनार की टीम ने मामले से जुड़े सुराग जुटाए। मुखबिर की सूचना पर दुगार्जी मोड़ के पास से आरोपी प्रदीप चौहान को गिरफ्तार किया गया।
हत्या का कारण
पूछताछ के दौरान आरोपी प्रदीप चौहान ने बताया कि उसे विकास मौर्या और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते उसने हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
प्रभारी निरीक्षक चुनार रविंद्र भूषण ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।