- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मेरठ
- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की खौफनाक हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज खुलासा
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की खौफनाक हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ सनसनीखेज खुलासा

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से रिश्तों को कलंकित कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर हत्या को हादसा साबित करने के लिए शव को 10 बार जहरीले सांप से डंसवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जैसे ही इस सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश हुआ, पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ—अमित की मौत सांप के जहर से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और शक के आधार पर उसकी पत्नी रविता को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान रविता लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो वह टूट गई और उसने पूरी साजिश का राज खोल दिया।
रविता ने कबूल किया कि वह अपने पति अमित को रास्ते से हटाना चाहती थी, ताकि अपने प्रेमी अमरदीप, जो अमित का ही मित्र था, के साथ जीवन बिता सके।
रविता और अमरदीप ने मिलकर शनिवार रात को अमित की गला दबाकर हत्या की, जब वह सो रहा था। इसके बाद हत्या को सांप के डसने से हुई दुर्घटना का रूप देने के लिए उन्होंने पहले से खरीदे गए जहरीले सांप को अमित के बिस्तर पर छोड़ दिया।
पुलिस पूछताछ में रविता ने बताया कि इस साजिश के लिए अमरदीप ने एक सपेरे से 1000 रुपये में जहरीला सांप खरीदा था। हत्या के बाद, सांप को शव के पास छोड़कर उन्होंने यह भ्रम फैलाया कि अमित की मौत सांप के डंसने से हुई है।
क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला सर्पदंश से मौत का लग रहा था, लेकिन जब मेडिकल रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई, तो जांच का रुख बदल गया। रविता की हरकतें पहले से ही संदिग्ध थीं और जब गहराई से पूछताछ की गई, तो पूरा मामला उजागर हो गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक अमित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वहीं, रविता के अमरदीप से अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी अमित को हो चुकी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।
फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।