Meerut News: शादी के बाद घूंघट उठाया तो दुल्हन की जगह मिली सास, मेरठ में अजीबो-गरीब मामला

मेरठ (यूपी): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक युवक ने आरोप लगाया कि उसे धोखे से उसकी होने वाली पत्नी की मां से निकाह करवा दिया गया। हालांकि, अब इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है और युवक ने अपनी शिकायत भी वापस ले ली है।

यह अनोखी घटना मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके की है, जहां 22 वर्षीय मोहम्मद अज़ीम की शादी शामली जिले की 21 वर्षीय मंताशा से तय हुई थी। यह रिश्ता अज़ीम के बड़े भाई नदीम और भाभी शाइदा की पहल पर तय हुआ था। शादी की रस्में 31 मार्च को पूरी की गईं।

यह भी पढ़े - चंद्रशेखर हाफ मैराथन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, समितियों का गठन कर सौंपी गई जिम्मेदारियां

अज़ीम के अनुसार, निकाह के समय मौलवी ने दुल्हन का नाम 'ताहिरा' लिया, जिससे उसे शक हुआ। लेकिन जब निकाह के बाद घूंघट उठाया गया, तो सामने 45 वर्षीय एक विधवा महिला थी—जो मंताशा की मां ताहिरा निकली।

अज़ीम ने पुलिस में शिकायत दी कि इस पूरे निकाह के लिए 5 लाख रुपये का लेन-देन भी हुआ था। जब उसने इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो उसके भाई-भाभी ने उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना को सौंपी गई। पुलिस के अनुसार अब दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से सुलह हो गई है और अज़ीम ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। उसने यह भी साफ किया कि वह अब इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता।

यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.