Mathura News: गृहक्लेश में विवाहिता बेटियों संग नदी में कूदी, तीन की मौत 

सांकेतिक फोटो

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुनापार क्षेत्र में गृहक्लेश के चलते एक विवाहिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। इस घटना में तीनों पुत्रियों की मौत हो गयी जबकि महिला को बचा लिया गया है। 

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पति से अनबन होने पर एक विवाहिता ने सोमवार देर शाम अपनी तीन बेटियों के साथ जमुनापार थाने के अंतर्गत हंसगंज घाट के पास यमुना में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने चारों को यमुना से निकाल लिया तथा उन्हें जिला अस्पताल ले आए। 

यह भी पढ़े - Ghazipur News: खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी

जिला अस्पताल में डाक्टरों ने अंशिका (8), वंशिका (6) एवं चारू (3) को मृत घोषित किया। महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होने बताया कि महिला के मायके के लोगों और पति पंजाबी पेंच डेम्पियरनगर थाना कोतवाली निवासी हरिओम को बुलाया गया है। दोनो से बातकर यदि आवश्यक हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.