09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर कार्यशाला का किया गया भव्य आयोजन

9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ किया गया।

  • पुलिस लाइन सहित जिले के सभी थानों में आयोजित हुए योग शिविरए
  • मएलसी, सांसद, सदर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

महोबा। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राउंड में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ किया गया। जिसकी थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ रखी गई है। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा भी इस योग शिविर कार्यशाला में बढ़-चढ के हिस्सा लिया गया, इस दौरान सामूहिक रुप से योग प्रशिक्षक द्वारा सभी को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया।

इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया।इस मौके पर एमएमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक राकेश गोस्वामी के साथ ही तमाम जनप्रतिनिधि और अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में पुलिस लाइन प्रांगण में भी योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को योग प्रशिक्षक द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है अपितु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से योगासनों को दिनचर्या में शामिल करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त पुलिस के समस्त थानों, चौकी तथा पुलिस कार्यालयों में भी योग शिविर, कार्यशाला का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया ।

यह भी पढ़े - Mahoba News: बारात में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मचाया कहर, दूल्हे के मामा समेत दो की मौत, चार घायल

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.