Mahoba News: भीषण गर्मी के चलते खड़ी बस में लगी आग, रोडवेज में मची अफरा-तफरी, दमकल ने पाया काबू

महोबा। जिले में शुक्रवार को तेज गर्मी और चढ़ते पारे के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रोडवेज डिपो परिसर में खड़ी एक बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय बस खाली थी, जिससे किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक, महोबा डिपो की एक बस मुस्करा से करीब 55 किलोमीटर का सफर तय कर महोबा पहुंची थी। यात्रियों को उतारने के बाद बस को अगले फेरे के इंतजार में परिसर में खड़ा किया गया था। दोपहर की तेज धूप और अत्यधिक तापमान (लगभग 43 डिग्री सेल्सियस) के कारण बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने बस को चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़े - गोरखपुर AIIMS: अब मरीजों के तीमारदारों को नहीं भटकना पड़ेगा सड़कों पर, CM योगी ने "पावर ग्रिड विश्राम सदन" का किया शिलान्यास, चिकित्सकों को दी संवेदना की नसीहत

रोडवेज और वर्कशॉप के कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि, परिसर में लगे पानी के बॉल समय पर न खुल पाने से आग पर काबू पाने में देरी हुई। सूचना मिलने के 20 मिनट बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

गनीमत रही कि आग लगने के समय बस में कोई सवारी नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग लगने से आसपास की बसों में बैठे यात्री डर के मारे बाहर निकल आए।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक दुबे और यातायात प्रभारी अरविंद सिंह गौर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

क्या बोले एआरएम महोबा

एआरएम डीके चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही रोडवेज कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए फायर एक्सटिंगुइशर्स से आग बुझाने की कोशिश की। दमकल टीम के सहयोग से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि चालक यात्रियों को उतारने के बाद वर्कशॉप चला गया था, इसी बीच बस में आग लग गई। अनुमान है कि तेज गर्मी ही आग लगने का कारण बनी हो।

इस घटना के बाद बस यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.