- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- हिन्दुस्तान में उठेगी पाकिस्तानी शियों के समर्थन में आवाज, छोटे इमामबाड़े में कत्लेआम के खिलाफ प्रदर्...
हिन्दुस्तान में उठेगी पाकिस्तानी शियों के समर्थन में आवाज, छोटे इमामबाड़े में कत्लेआम के खिलाफ प्रदर्शन
लखनऊ: शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने पाकिस्तान के पाराचिनार में शिया मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि वहां कई दिनों से शिया मुसलमानों को शहीद किया जा रहा है, और पाकिस्तान सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। सरकार आतंकवादी संगठनों के आगे झुक गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में न केवल शियों पर, बल्कि हिंदू और सिख समुदायों पर भी आतंकवाद के साए में जुल्म हो रहा है। इस स्थिति के विरोध में 5 तारीख को शाम 6:30 बजे, मगरिब की नमाज के बाद, लखनऊ के छोटे इमामबाड़े में एक विरोध सभा आयोजित की जाएगी। सभा के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को पाकिस्तानी शियों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री से अपील की कि वह पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं।