- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- वैन चालक ने छात्रा को बंधक बनाकर बनाया शादी का दबाव, गिरफ्तार, केस दर्ज
वैन चालक ने छात्रा को बंधक बनाकर बनाया शादी का दबाव, गिरफ्तार, केस दर्ज
लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र अंतर्गत एक वैन चालक ने छात्रा को अगवा कर उसे एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद वैन चालक छात्रा से जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा। हालांकि, पुलिस ने वैन चालक की लोकेशन ट्रेस आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। वहीं, दुबग्गा में शोहदों ने सरेराह छात्रा से छेड़छाड़ कर उसे धमकाया है।
पुलिस के दिए बयान में छात्रा ने नजीर पर घर में बंधक बनाकर रखने, शादी का दबाव बनाने और छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को वैन चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वहीं, दुबग्गा की रहने वाली किशोरी ने बताया कि बाज नगर गांव के मोना, विशाल, विकास व अमित सरेराह उससे छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी उससे हाथपाई करने लगे। भीड़ बढ़ने पर शोहदे उसे धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।