- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अधिकारियों के तबादले, बदले गए दो पुलिस कमिश्नर और कई एसपी
UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अधिकारियों के तबादले, बदले गए दो पुलिस कमिश्नर और कई एसपी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब आईपीएस अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है। इस लिस्ट में गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नरों के साथ-साथ कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं।
प्रमुख तबादले
उच्च पदों पर भी बदलाव
नीलाब्जा चौधरी, एटीएस लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक, को अब सीआईडी में एडीजी के रूप में तैनात किया गया है। अजय कुमार मिश्रा, गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर, अब प्रयागराज रेंज के आईजी बनाए गए हैं। प्रेम कुमार गौतम, प्रयागराज रेंज के आईजी, को एटीएस का आईजी बनाया गया है। जे रविंदर गौड़, जो आगरा के पुलिस कमिश्नर थे, अब गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर होंगे। दीपक कुमार, आगरा रेंज के आईजी, को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
इस तबादले से कई जिलों में पुलिस नेतृत्व में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे कानून-व्यवस्था में और मजबूती की उम्मीद की जा रही है।