Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करने वाले संतों और श्रद्धालुओं को सीएम योगी की बधाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में अमृत स्नान करने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,

यह भी पढ़े - फिरोजाबाद: ट्रैक्टर से गिरकर 12 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

"महाकुंभ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।

सीएम योगी ने रखी महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने लखनऊ स्थित आवास से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। यह अमृत स्नान मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ के बाद आयोजित किया गया है, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी, जबकि 60 लोग घायल हुए थे। इस बार सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।

सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बसंत पंचमी के अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। वहीं, कल तक कुल 34.97 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके थे।

तीन अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाएं बेहतरीन तरीके से काम कर रही हैं और अखाड़ों का स्नान तय समय से पहले ही संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा,

"अब तक महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा का स्नान सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। अन्य अखाड़े भी जल्द स्नान करेंगे।"

महाकुंभ में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.