लखनऊ: अवैध ठेला संचालन पर बवाल, नगर निगम कर्मचारियों और बांग्लादेशी नागरिकों में मारपीट

लखनऊ। रविवार को नगर निगम के जोन-7 के इन्द्राप्रियदर्शनी वार्ड में अवैध रूप से ठेलिया लगाने वाले बांग्लादेशी नागरिकों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ली और तुरंत जांच के आदेश दिए।

महापौर ने स्पष्ट कहा कि अवैध कारोबार में लिप्त बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी और लखनऊ कमिश्नर से बातचीत कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया और अतिरिक्त पुलिस बल (पीएसी) भेजने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: नववर्ष की पूर्व संध्या पर दो हादसे, तीन की मौत, दो घायल

महापौर ने यह भी कहा कि शहर में अवैध व्यापार और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। संबंधित विभागों को मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.