- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: डॉक्टर को अश्लील वीडियो भेजकर महिला कर रही थी ब्लैकमेल, पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज
Lucknow News: डॉक्टर को अश्लील वीडियो भेजकर महिला कर रही थी ब्लैकमेल, पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज

Lucknow News: लखनऊ के महानगर इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर को सोशल मीडिया पर फंसा कर एक महिला ने पहले वीडियो कॉल के जरिए आपत्तिजनक वीडियो बनाई और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूल लिए। जब डॉक्टर ने पैसे देने से इनकार किया, तो महिला ने होटल में बुलाकर दोबारा वीडियो बनाई और फिर से धमकियां देने लगी। इस पूरे मामले से परेशान डॉक्टर ने जब अपनी पत्नी को सारी बात बताई, तो उन्होंने पीजीआई थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसके बाद महिला ने एक अलग नंबर से मैसेज भेजकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और डॉक्टर से गूगल-पे व यूपीआई के जरिए लाखों रुपये वसूल लिए। जब डॉक्टर ने वीडियो डिलीट करने की बात की तो महिला ने और पैसे की मांग की, लेकिन वीडियो डिलीट नहीं किया।
समझौते के बहाने होटल बुलाया
डॉक्टर की पत्नी ने बताया कि 7 अप्रैल को पूजा ने उनके पति को पीजीआई क्षेत्र के होटल शिवम इंटरनेशनल में बुलाया, यह कहकर कि अब मामला खत्म कर देगी। लेकिन वहां पहुंचने पर उसने दोबारा आपत्तिजनक वीडियो बनाई और फिर से वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगी।
डॉक्टर की पत्नी का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम के चलते उनके पति पिछले दस दिनों से डिप्रेशन में हैं।
इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।