Lucknow News: पत्नी ने जमा किया बिजली बिल, लेकिन पति को भेजा बकाया का नोटिस, उपभोक्ता परेशान

लखनऊ। बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। विभाग द्वारा भेजे गए गलत बिल और बकाए की नोटिसों से लोग परेशान हैं। शिकायतें लेकर उपभोक्ता जेई, एसडीओ से लेकर उच्चाधिकारियों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

पत्नी ने बिल जमा किया, फिर भी पति के नाम बकाया नोटिस

मोहनलालगंज के पद्मिन खेड़ा की रहने वाली कुंवारा के नाम पर बिजली कनेक्शन है। वह नियमित रूप से बिजली का बिल जमा करती हैं और उनका कोई बकाया नहीं है। इसके बावजूद उनके पति गोकरन के नाम 47 हजार रुपये का बकाए का नोटिस भेज दिया गया।

यह भी पढ़े - Sultanpur News: हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

परिवार ने जब बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, तो उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। परेशान होकर गोकरन ने समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पाया गया कि विभाग ने कागजों में एक ही घर में दो कनेक्शन दिखाए थे। एसडीओ ने इसे गलती मानते हुए गोकरन का बिल शून्य कर दिया। नोटिस के कारण हुए तनाव से परेशान परिवार ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

कटे कनेक्शन पर लाखों का बिल

मोहनलालगंज मऊ के शिव अटल सिंह का मामला भी चौंकाने वाला है। उन्होंने आठ साल पहले अपने व्यावसायिक कनेक्शन को स्थायी रूप से कटवा (पीडी) दिया था। इसके बावजूद उन्हें लाखों रुपये का बकाए का नोटिस भेजा गया। शिकायत करने पर अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है। अब पीडी रसीद की तलाश की जा रही है।

सब्जी विक्रेता को डेढ़ लाख का बिल

मोहनलालगंज के उदवत खेड़ा निवासी सब्जी विक्रेता ओमप्रकाश को बिजली विभाग ने डेढ़ लाख रुपये का बकाए का नोटिस भेजा है। वह पिछले एक साल से अपने बिल को सही कराने के लिए उपकेंद्र और डिवीजन के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने अधिशासी अभियंता से भी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अधिकारियों का बयान

अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने कहा, "ऐसे सभी मामलों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को मानसिक और आर्थिक तनाव झेलना पड़ रहा है। प्रभावित लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.