Lucknow News: बहन की शादी का लोन चुकाने के लिए की कैब लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कैब ड्राइवर के साथ हुई लूट और मारपीट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सक्षम शुक्ला, अनुराग दुबे और इजहार हुसैन शामिल हैं, जो आपस में दोस्त हैं। पैसों की तंगी के कारण इन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई Uber कैब (स्विफ्ट डिजायर) और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पहले राइड बुक की, फिर कैब लूटकर फरार हुए

घटना 15 फरवरी की देर रात की है, जब तीनों आरोपियों ने Uber राइड बुक की। पीड़ित कैब ड्राइवर के अनुसार, उसे पालिटेक्निक चौराहे पर राइड मिली, जिसमें तीन लड़के बैठे थे। बुकिंग रामस्वरूप इंस्टीट्यूट के लिए थी, लेकिन रास्ते में देवा रोड के पास उन्होंने कार पर कब्जा कर लिया। आरोपियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की, फिर खुद कार चलाने लगे। लगभग दो घंटे तक उसे घुमाते रहे, इस दौरान उसका पर्स, मोबाइल और नकदी छीन ली। बाद में IIM रोड पर उसे फेंककर फरार हो गए।

यह भी पढ़े - आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन निलंबित, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर टीमों का गठन किया। सोमवार को क्राइम टीम उत्तरी और थाना गाजीपुर पुलिस को सूचना मिली कि लूटी गई कार में तीन संदिग्ध उजाला अपार्टमेंट के पास मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने फुर्ती दिखाते हुए उनकी कार को ओवरटेक कर दबोच लिया।

लूट की वजह: बहन की शादी का लोन चुकाने के लिए अपराध

पुलिस पूछताछ में सक्षम ने बताया कि उसने 2023 में बहन की शादी के लिए लोन लिया था, जिसकी EMI चुकाने में दिक्कत हो रही थी। पैसे की तंगी के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कैब लूटने की योजना बनाई और 15 फरवरी की रात वारदात को अंजाम दिया।

फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.