- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: ब्यूटीशियन की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का केस, तीन आरोपी भेजे गए जेल
Lucknow News: ब्यूटीशियन की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का केस, तीन आरोपी भेजे गए जेल

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के रमदासपुर गांव में ब्यूटीशियन की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना गुरुवार देर रात की है, जब एक कार ब्यूटीशियन और उसकी चचेरी बहन से छेड़छाड़ के दौरान अनियंत्रित होकर एक मकान के चबूतरे से टकरा कर पलट गई थी। हादसे में कार के नीचे दबने से ब्यूटीशियन की मौत हो गई थी।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया चाकू से हमले से इनकार
मृतका के पति ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि तीनों युवकों ने उसकी पत्नी और साली से दुराचार का प्रयास किया और चाकू से हमला भी किया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर किसी धारदार हथियार के निशान नहीं मिले, जिससे चाकू से हमले की पुष्टि नहीं हो सकी।
मां की मांग – ‘बेटी को न्याय मिले’
मृतका की मां ने घटना को लेकर गहरा दुख जताया और कहा कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर उनकी बेटी को जान से मार दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी उनकी बेटी से उसका जीवन और तीन साल के मासूम बेटे से उसकी मां छीन ले गए। परिवार इस दुखद हादसे से टूट चुका है और अब उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।