Lucknow News: चूल्हे की चिंगारी ने ली झोपड़ी की बलि, मजदूर महिला की पूरी गृहस्थी जलकर खाक

लखनऊ (निगोहां)। मीरकनगर गांव में शनिवार को चूल्हे से निकली चिंगारी ने एक गरीब मजदूर महिला की पूरी गृहस्थी को खाक कर दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक ग्रामीणों ने मिलकर काबू पाया, तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़िता को प्रशासन और समाजसेवियों ने सहायता का भरोसा दिलाया है।

पीड़िता चंदावती अपनी बेटी काजल के साथ गांव में झोपड़ी बनाकर रहती है। पति से अलगाव के बाद वह गेहूं कटान की मजदूरी करके जीवन यापन कर रही थी। उसने बेटी की शादी के लिए करीब 50 हजार रुपये के जेवरात और 8 कुंटल गेहूं झोपड़ी में संजोकर रखे थे।

यह भी पढ़े - बलिया और गाजीपुर को नई ट्रेन की सौगात: 2 मई से चलेगी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल

शनिवार सुबह चंदावती मजदूरी पर गई थी, और बेटी काजल झोपड़ी में खाना बना रही थी। कुछ सामान लेने वह पास की दुकान तक गई, लेकिन लौटते ही झोपड़ी से धुएं और आग की लपटें निकलती देख सन्न रह गई। गांव वालों ने तुरंत मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर तब तक 15 हजार रुपये नकद, जेवर, अनाज, कपड़े और बक्से समेत पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था।

घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार गुरुप्रीत, लेखपाल सुनील कुमार और अहमद अब्बास मौके पर पहुंचे। उन्होंने राशन और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई और सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। समाजसेवी नवीन मिश्रा ने भी राशन, कपड़े और विवाह में मदद का आश्वासन दिया है।

दमकल नहीं पहुंची, ग्रामीणों में आक्रोश

आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन फायर स्टेशन की दूरी अधिक होने के कारण दमकल समय पर नहीं पहुंच सकी। पीजीआई फायर स्टेशन से निगोहां की दूरी 30 किमी और नगराम की 45 किमी है, जिससे पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे लग जाते हैं। ग्रामीणों और पूर्व विधायक ने कई बार निगोहां में फायर स्टेशन की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में नाराजगी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.