- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच घंटों तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, मामला पहुंचा थाने, जानिए
Lucknow News: पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच घंटों तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, मामला पहुंचा थाने, जानिए आगे क्या हुआ
लखनऊ। राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसमें पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर हंगामा हुआ। घटना की शुरुआत तब हुई जब पति ने अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे को घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया और प्रेमिका को घर में रख लिया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया।
शालिनी का आरोप है कि दो हफ्ते पहले रंजीत ने मारपीट कर उसे और बेटे को घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने मायके में रह रही थी।
गुरुवार को क्या हुआ
गुरुवार को शालिनी अपने बेटे की दवा का पर्चा लेने ससुराल पहुंची। वहां घर का ताला बंद देखकर उसने रंजीत को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। शक होने पर शालिनी ने ताला तोड़ दिया। अंदर जाने पर उसने देखा कि रंजीत अपनी प्रेमिका कविता के साथ मौजूद था। यह देखते ही शालिनी ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे के दौरान पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद शालिनी ने वीमेन पावर लाइन और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों को थाने ले गई।
आशियाना थाने के इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि शालिनी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। शालिनी ने रंजीत पर मारपीट, घर से निकालने और दूसरी महिला के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।