- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: बाथरूम में कैमरा लगाकर बनाया दंपति का वीडियो, 6 करोड़ की मांग, न देने पर दी धमकी
Lucknow News: बाथरूम में कैमरा लगाकर बनाया दंपति का वीडियो, 6 करोड़ की मांग, न देने पर दी धमकी

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक फ्लैट में बाथरूम के भीतर गुप्त कैमरा लगाकर दंपति का नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया गया और फिर उसे ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया गया। आरोपियों ने व्हाट्सएप पर वीडियो भेजते हुए 6 करोड़ रुपये की मांग की और न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
ब्लैकमेलिंग की साजिश
थाना क्षेत्र की एक रेसिडेंशियल सोसायटी में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि 11 फरवरी की रात करीब 11 बजे उनके बेटे और बहू के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर (91196....) से मैसेज आया। इसमें 6 करोड़ रुपये लेकर गोमतीनगर पहुंचने का निर्देश दिया गया था, साथ ही पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी।
इससे पहले, व्हाट्सएप पर दंपति के बाथरूम में नहाने के दो वीडियो भेजे गए थे। यह देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित बेटे ने बाथरूम की बारीकी से जांच की तो फॉल सीलिंग में एक छेद मिला, जिससे वीडियो बनाए जाने की पुष्टि हुई।
घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिवार दहशत में है। पीड़ितों को लगातार धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं और 6 करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
गुरुवार को पीड़ित पिता अपने बेटे के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रंगदारी, धमकी और आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी का मोबाइल नंबर मिल गया है और मामले की जांच जारी है।