Lucknow News: खेत में लगी भीषण आग से हड़कंप

लखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र के मलौली गांव में शनिवार को अचानक खेत में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की तेज लपटें उठती देख स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

दमकल की तत्परता से बड़ा हादसा टला

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग फैलने से आसपास के खेतों में खड़ी फसलें भी खतरे में आ गईं, जिससे किसानों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग पर समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष दिलीप प्रजापति हिरासत में, छात्रों में आक्रोश

आग लगने के कारणों की जांच जारी

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आग दोबारा न भड़के और दूसरे खेतों तक न फैले। राहत की बात यह है कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.