- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: मृतका के घर से पुलिस ने बरामद किए दो मोबाइल और चार सिम कार्ड
Lucknow News: मृतका के घर से पुलिस ने बरामद किए दो मोबाइल और चार सिम कार्ड
मलिहाबाद: मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर गांव में गीता कन्नौजिया (24) और उनकी छह साल की बेटी दीपिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जब मां-बेटी के शव गांव पहुंचे, तो वहां भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
मृतका के कमरे से मिले दो स्मार्टफोन और चार सिम कार्ड
एसीपी मलिहाबाद के अनुसार, गीता के मायके वालों से पूछताछ जारी है। उनका मायका रहीमाबाद थाना क्षेत्र के दिलावरनगर गांव में है। शुक्रवार सुबह पुलिस को गीता के कमरे से दो मोबाइल और चार सिम कार्ड मिले। इनमें से दो सिम बंद थे, जबकि दो सक्रिय पाए गए।
गीता के व्हाट्सएप की जांच में यह खुलासा हुआ कि वह कुछ लोगों के संपर्क में थीं, हालांकि उनके चैट डिलीट थे। गीता के मायके वालों को चार सिम कार्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब यह सवाल उठ रहा है कि गीता को चार सिम कार्ड की जरूरत क्यों थी और वह किन लोगों से बात करती थीं।
पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच में पाया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे गीता ने अपनी चाची से आखिरी बार बात की थी। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया।
पहली बार मुंबई गया था पति
परिजनों ने पुलिस को बताया कि गीता का पति प्रकाश कन्नौजिया पहले अंबाला की एक लॉन्ड्री में काम करता था। 27 दिसंबर को वह पहली बार मुंबई गए थे। इससे पहले वह छुट्टियों में गांव आते थे।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल, हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पत्नी और बेटी को पुलिस की मौजूदगी में दफनाया गया
शुक्रवार देर शाम गीता और दीपिका के शव गांव पहुंचे। सपा नेता सोनू कन्नौजिया, महासचिव शब्बीर अहमद और अन्य नेताओं ने परिजनों को सांत्वना दी।
पति प्रकाश कन्नौजिया ने आम के बाग में पत्नी और बेटी को दफनाया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। गांव में दोहरे हत्याकांड को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
पुलिस की टीमें जांच में जुटीं
डीसीपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए बाजारखाला, मलिहाबाद, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और डीसीपी की विशेष टीमें तैनात हैं। परिजन निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।