- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: किसान के हत्यारोपी को पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा
Lucknow News: किसान के हत्यारोपी को पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा

लखनऊ। बंथरा इलाके में बुजुर्ग किसान की हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने यह खुलासा मृतक के अंतिम संस्कार से पहले ही कर दिया। हालांकि, शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने नाराजगी जताई और हंगामा किया, जिसे पुलिस ने समझाकर शांत कराया।
घटना के वक्त होरीलाल अपने दो साल के नाती को खिला रहे थे, तभी मोहल्ले का ही चंद्रशेखर शराब के नशे में वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब होरीलाल ने इसका विरोध किया, तो चंद्रशेखर ने गुस्से में बाँस के डंडे से उनके सिर पर कई वार कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद चंद्रशेखर मौके से फरार हो गया।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाईं। बंथरा थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर को मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे नरेरा स्थित नगवा नाले के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में चंद्रशेखर ने कबूल किया कि वह नशे में था और गुस्से में वार कर बैठा। उसे यह अंदाजा नहीं था कि इससे होरीलाल की मौत हो जाएगी। हत्या के बाद वह पूरी रात गांव के बाहर खेतों और बागों में छिपा रहा और भागने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया बाँस का डंडा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है।