Lucknow News: डीएम के निर्देश पर 8.17 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त

लखनऊ। जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश पर तहसील सरोजनी नगर के ग्राम नटकुर में सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत राजस्व अभिलेखों में ऊसर, खलिहान और नवीन परती के रूप में दर्ज जमीनों से अवैध कब्जे हटाए गए।

नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

यह अभियान नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया। उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर डॉ. सचिन वर्मा द्वारा गठित टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने किया। इस दौरान नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अविनाश चंद्र तिवारी, लेखपाल मृदुल मिश्र, संदीप यादव, लालता प्रसाद, विजय प्रताप बहादुर यादव समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्रवाई में थानाध्यक्ष - बिजनौर द्वारा उपलब्ध पुलिस बल ने भी सहयोग किया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर बैठक

1.484 हेक्टेयर जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

इस कार्रवाई में कुल 1.484 हेक्टेयर भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग और कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 8 करोड़ 17 लाख 30 हजार रुपये बाजार मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त किया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध कब्जों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सरकारी जमीनों को सुरक्षित रखा जा सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.