- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: यूपी-बिहार के बीच परिवहन सेवा विस्तार पर चर्चा
Lucknow News: यूपी-बिहार के बीच परिवहन सेवा विस्तार पर चर्चा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशानुसार पड़ोसी राज्यों एवं नेपाल के साथ बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 08 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
यूपी-बिहार के बीच परिवहन सेवा को मजबूत करने पर सहमति
बैठक में उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच परिवहन सेवाओं को और बेहतर बनाने और नए जिलों एवं क्षेत्रों को जोड़ने के लिए आगे और बैठकें करने पर सहमति बनी। इसका उद्देश्य दोनों राज्यों के नागरिकों को सुविधाजनक और व्यापक परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराना है।
निजी क्षेत्र की भागीदारी पर भी चर्चा
बैठक में परिवहन व्यवसाय में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने पर भी विचार किया गया। इसके तहत दोनों राज्यों के परिवहन निगमों के अनुबंधित बसों के संचालन पर चर्चा हुई, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिल सकें।
बिहार में यूपी परिवहन निगम की बसों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बिहार राज्य में सुचारु संचालन के लिए बिहार के बस स्टेशनों पर यूपी की बसों को समुचित सुविधाएं देने का आश्वासन बिहार परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दिया।
महाकुंभ-2025 के प्रतीक चिन्ह का उपहार
बैठक के अंत में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने बिहार परिवहन सचिव को महाकुंभ-2025 का प्रतीक चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।