- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News पीजीआई में लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Lucknow News पीजीआई में लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ । संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान( SGPGI) के जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार को मिनी सभागार में आंतरिक शिकायत समिति के तत्वावधान में" लैंगिक संवेदनशीलता और इसके समक्ष चुनौतियां" विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला कर्मियों की कानूनी धाराओं और अधिनियमों की समझ को विकसित करना तथा कार्यस्थल को अधिक सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित बनाना था ।
कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से निपटने की जरूरत
उत्पीड़न की मनोवृत्ति और उसके प्रभाव
संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. शालीन कुमार ने कहा कि उत्पीड़न की मानसिकता की जड़ें सिनेमा, पारिवारिक संस्कृति और समाज में गहराई से निहित होती हैं, जो किसी व्यक्ति की सोच और व्यवहार को प्रभावित करती हैं । उन्होंने कहा कि आचार- विचार और व्यवहार में बदलाव लाने के लिए स्वयं की सोच बदलना आवश्यक है, जो समय के साथ संभव होता है ।
व्यवहार परिवर्तन की जरूरत
सीनियर फिजीशियन डॉ. प्रेरणा कपूर ने विचार और व्यवहार परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि सबसे पहले हमें स्वयं में बदलाव लाने की जरूरत है । कार्यस्थल पर सम्मानजनक और सभ्य संवाद आवश्यक है, और किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या व्यवहार से बचना चाहिए ।
महत्वपूर्ण मुद्दों पर पैनल चर्चा
पैनल चर्चा के दौरान लिव- इन रिलेशनशिप और उत्पीड़न, कार्यस्थल पर इव टीजिंग, अनुशासनहीनता और उत्पीड़न में अंतर, कार्यक्षेत्र में उत्पीड़न को प्राथमिक स्तर पर रोकने के उपाय, ज्वाइंट पेरेंटिंग, और महिलाओं एवं पुरुषों के लिए सौहार्दपूर्ण कार्य वातावरण जैसे विषयों पर चर्चा हुई ।
इस जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान परिवार के लगभग 130 सदस्यों ने भाग लिया और लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जताई ।