Lucknow Crime News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर होटल में आराम, दो बार चढ़ाई कार, डेंट-पेंट करवाई गाड़ी

लखनऊ (पीजीआई): वृंदावन कॉलोनी में अधिवक्ता गिरिजा शंकर ने अपनी लिव-इन पार्टनर गीता शर्मा की बेरहमी से हत्या की। गीता को कार से रौंदने के बाद आरोपी ने अपनी सफारी गाड़ी को डेंट-पेंट के लिए गैराज में भेजा और होटल में जाकर आराम किया। आरोपी को लगा कि उसकी साजिश छिपी रहेगी, लेकिन पुलिस ने उसे बेनकाब कर रविवार को जेल भेज दिया।

हत्या की साजिश और आरोपी का कबूलनामा

एडीसीपी (पूर्वी) के अनुसार, गिरिजा शंकर, जो अकबरपुर कछवाहा का निवासी है, ने कबूल किया कि गुरुवार को वह गीता को अपनी गाड़ी में काफी देर तक घुमाता रहा। देर रात डिफेंस एक्सपो ग्राउंड के पास ले जाकर उसने गीता को गाड़ी से नीचे उतारा। जैसे ही गीता कुछ समझ पाती, गिरिजा ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। मौत सुनिश्चित करने के लिए उसने गाड़ी को दूसरी बार गीता के ऊपर चढ़ाया। गीता को तड़पता छोड़कर गिरिजा वहां से रायबरेली चला गया।

यह भी पढ़े - बलिया: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए ध्वजारोपण

शादी और पैसों का दबाव बना हत्या की वजह

गिरिजा ने पुलिस को बताया कि गीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। गीता पैसों की मांग भी करती थी और उस पर अवैध संबंधों का शक करती थी। इन सब बातों से परेशान होकर उसने गीता को खत्म करने की साजिश रची।

हत्या के बाद साजिश के प्रयास

हत्या के बाद गिरिजा ने अपनी सफारी गाड़ी को गैराज में डेंट-पेंट के लिए भेज दिया। इसके बाद उसने गीता के भाई लालचंद को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से लखनऊ भिजवाया।

गीता और गिरिजा का संबंध

गीता के भाई लालचंद ने बताया कि गीता 15 साल की उम्र से गिरिजा से प्यार करती थी। इसी के चलते गिरिजा ने अपनी पत्नी को भी छोड़ दिया था। गीता गिरिजा के साथ रहना चाहती थी और अक्सर अपनी मां को कुछ पैसे देकर जाती थी। वह कहती थी कि वह गिरिजा के लिए कुछ भी कर सकती है।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने आरोपी गिरिजा शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की आगे की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.