- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow Crime News: सड़क पर दिखा पति का रौद्र रूप, पत्नी पर कैंची से ताबड़तोड़ वार, सीसीटीवी में कैद
Lucknow Crime News: सड़क पर दिखा पति का रौद्र रूप, पत्नी पर कैंची से ताबड़तोड़ वार, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
![Lucknow Crime News: सड़क पर दिखा पति का रौद्र रूप, पत्नी पर कैंची से ताबड़तोड़ वार, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना](https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2024-01/6-152.jpg)
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सिरफिरे पति ने…
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सिरफिरे पति ने पत्नी पर चाकू से 11 सेकेंड में 19 वार कर घायल कर दिया. शुक्रवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई है. बता दें कि दिलहदला देने वाली ये मामला लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित डालीगंज का है. वहीं हमले के बाद से फरार चल रहे पति को हसनगंज पुलिस ने बुधवार सुबह कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया.
पति ने बीच सकड़ पर पत्नी को 19 बार मारा चाकू
11 सेकेंड में 19 बार कैंची मारी -
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 12, 2024
ये सीन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। पत्नी सुमन पर हमले के जुर्म में पति बृजमोहन निषाद गिरफ्तार हुआ। पारिवारिक विवाद में वारदात की। महिला गंभीर घायल है। pic.twitter.com/R56ILu39jh
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक डालीगंज के बरौलिया की रहने वाले सुमन निषाद बीते रविवार को सुबह डालीगंज के लंबेश्वर पार्क के पास सब्जी लेने गई थी. तभी अपनी पत्नी की हत्या की नियत से घर से चाकू लेकर मनबढ़ पति निकाला और पीछा करते-करते सब्जी के ठेले की दुकान पर जा पहुंचा. जहां महिला सुमन सब्जी ले रही थी,जिसके बाद पीड़िता सुमन निषाद के पति बृजमोहन निषाद ने चाकू से कई वार किया. वहीं इस मामले में हसनगंज थाना इंस्पेक्टर बृजेश सिंह का कहना है कि, ‘पीड़िता सुमन के बेटे राहुल निषाद की तहरीर पर सिरफिरे पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे पति को जांच पड़ताल के दौरान लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.