लखनऊ: युवक को अगवा कर पिटाई करने के पांच आरोपी गिरफ्तार

किसी दूसरे के धोखे में आदर्श को उठा ले गए थे फाच्युर्नर सवार

लखनऊ/काकोरी: दुबग्गा थानाक्षेत्र में स्कार्पियो में बैठे आदर्श सिंह को अगवा करने वाले सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने जेहटा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि किसी दूसरे युवक के धोखे में आरोपियों ने आदर्श को अगवा कर लिया था। गलती का पता चलने पर उन्होंने आदर्श को कूड़ा चौराहे पर छोड़कर सभी आरोपी भिठौली की तरफ भाग गए थे।

गौरतलब है कि बीते बुधवार को जागर्स पार्क चौराहे के समीप आम्रपाली योजना निवासी आदर्श सिंह का सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी सुनील चौहान, आशू, उपेंद्र व अन्य की मदद से उसे फार्च्यूनर से अगवा कर सुनसान जगह पर पीटा था।

यह भी पढ़े - Ballia News: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती, बुलडोजर के साथ सड़क पर उतरे अफसर

डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हयातनगर निवासी उपेंद्र उर्फ भगत, बीकेटी के सुनील सिंह, माल के गोपरामऊ निवासी मनीष सिंह, ठाकुरगंज के शान मोहम्मद और मलिहाबाद के आशीष उर्फ आशू को गिरफ्तार किया। दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि मनीष का हरीश नाम के युवक से विवाद था। दुबग्गा में स्कार्पियो में बैठे आदर्श को हरीश समझकर ये लोग उठा ले गए थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.