लखनऊ: केजीएमयू के डॉक्टरों ने बुजुर्ग के पेट से निकाला 8 किलो का ट्यूमर, सफल सर्जरी से बचाई जान

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के डॉक्टरों ने एक बुजुर्ग मरीज के पेट से 8 किलो का दुर्लभ ट्यूमर निकालकर उसे नया जीवन दिया। डॉक्टरों के अनुसार, इस प्रकार के ट्यूमर के दुनिया भर में अब तक केवल 30 मामले दर्ज किए गए हैं। यह समस्या जन्मजात भी हो सकती है।

पेट दर्द और फूले पेट की शिकायत पर इलाज शुरू

गोंडा के रहने वाले बुजुर्ग का पेट लंबे समय से फूल रहा था, लेकिन पिछले दो महीनों से तेज दर्द की शिकायत होने लगी। स्थानीय डॉक्टरों ने इसे गैस और दिल से जुड़ी समस्या समझा, लेकिन इलाज से कोई राहत नहीं मिली। बाद में कैंसर की आशंका जताते हुए मरीज को केजीएमयू जाने की सलाह दी गई।

यह भी पढ़े - बरेली: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली

निजी अस्पताल ने बताया चार लाख का खर्च

केजीएमयू के गेस्ट्रो सर्जरी विभाग में वेटिंग होने पर मरीज के परिजन निजी अस्पताल पहुंचे, जहां ऑपरेशन का खर्च चार लाख रुपये बताया गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिजन मरीज को केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग ले आए। यहां डॉ. सौम्या सिंह के निर्देशन में इलाज शुरू हुआ।

14 हजार में हुआ सफल ऑपरेशन

डॉ. सौम्या सिंह ने जांच के बाद 13 दिसंबर को सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाला। यह ट्यूमर तेजी से बढ़ रहा था और पेट के अन्य अंगों पर दबाव डाल रहा था। इसमें लगभग एक लीटर खून भरा हुआ था। ऑपरेशन के दौरान मरीज को खून चढ़ाने की भी जरूरत पड़ी।

सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ

सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। केजीएमयू में ऑपरेशन का खर्च केवल 14 हजार रुपये आया, जिससे गरीब परिवार को राहत मिली।

डॉ. सौम्या ने बताया कि अगर समय पर ऑपरेशन न किया जाता, तो यह ट्यूमर मरीज के लिए घातक हो सकता था। अब मरीज पूरी तरह से सामान्य जीवन जी रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.